up police computer operator grade A vacancy 2024:उत्तर प्रदेश पुलिस मैं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर बंपर भर्ती आई हुई है अगर आप कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ा मौका है इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर की सारी जानकारियां देंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस computer operator grade A से संबंधित सारी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज एक कमेंट जरुर करना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना।
up police computer operator Important date
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन फॉर्म 7 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी और इसके अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 में इसके बीच में आप अपना फार्म को भर सकते हैं।
अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो आप उसे 30 जनवरी 2024 को करेक्शन कर सकते हैं।
Admit card और एग्जाम डेट की कोई भी जानकारी अभी नहीं बताई गई है लेकिन आप अपनी तैयारी को जारी रखें। बाकी जानकारी नीचे दी गई है।
important | Date |
---|---|
Application Start | 07/01/2024 |
Last Date Apply Online | 28/01/2024 |
Last Date Fee Payment | 28/01/2024 |
Correction Form Last Date | 30/01/2024 |
Admit Card | Available Soon |
Exam Date | Notified Soon |
Application fee
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन शुल्क₹400 जनरल के लिए है और एससी एसटी के लिए भी 400 ही है। और आप अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ का नेट बैंकिंग/ का उपयोग कर सकते हैं या आप ऑफलाइन चालान भी जमा कर सकते हैं।
Category | Examination Fee |
---|---|
Gen / OBC | Rs. 400 /- |
SC / ST | Rs. 400 /- |
Total no. of post (कितनी रिक्तियां है)
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर में बंपर भर्ती आई हुई है टोटल 930 पद पर वैकेंसी जारी की गई है अगर आप भी एक अच्छी वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो आप इस वैकेंसी का लाभ उठा सकते हैं और details vacancy releted जानकारियां नीचे दी गई है।
Total post – 930
Read more
up police constable 2024 latest vacancy apply fast click here
Eligibility criteria
अगर आप यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपका काम से कम 12th physics and mathematics सब्जेक्ट से पास होना जरूरी है।
और साथ ही आपको computer में O Level certificate (DOEACC) से होना अनिवार्य है।
या इसके अलावा अगर आप diploma in computer engineering information technology Or electronic से किया है तो आप इसमें apply कर सकते हैं।
central bank safai karamchari latest vacancy click here
age criteria ( उम्र कितनी होनी चाहिए)
up police computer operator के लिए आपका उम्र 18-25 वर्ष तक होना चाहिए। अगर आप 01/07/2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिया है तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है।
SC /ST / OBC किसी को 5-5 साल की छूट मिलेगी।
up police computer operator syllabus
लिखित परीक्षा 200 अंकों का ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसमें 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।
जिसमे कुल 160 प्रश्न होंगे प्रत्येक question 1.25 marks का होगा।
- सामान्य ज्ञान
- तर्क शक्ति
- कंप्यूटर विज्ञानं
- मानसिक अभिरुचि
up police computer operator Salary
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रति माह 27000 – 69000 वेतन मिलता है।
How to apply online ( पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर का फॉर्म कैसे भरे)
- सबसे पहले आपको official website https//uppbpb.gov.in पर जाकर all नोटिफिकेशन को क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद candidates रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फोन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरेंगे और अपने फोटो साइन को अपलोड करेगें।
- फिर अपने पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /इंटरनेट बैंकिंग /यूपीआई /के माध्यम से अपना पेमेंट कर सकते हैं।
Helpline no.04447749010
उसके बाद अपने फोन को सबमिट कर देंगे फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर कर रख लें।