Railway ALP recruitment 2024 सीट बढ़कर 10 हजार हो गए जल्दी करे अप्लाई

Railway ALP recruitment 2024 इंडियन रेलवे द्वारा बहुत ही बड़ी असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती को जारी कर दिया गया है टोटल 5696 पद पर होगी भर्ती जाने Last date, qualification, Age limit, और selecation process के बारे में सारी जानकारी।

Indian railways ALP recruitment 2024 overview

जैसा कि आपको पता होगा कि इंडियन रेलवे में कुल 3 लाख से भी ज्यादा वैकेंसी खाली है और रेलवे ने यह दावा किया है कि 2024 तक एक लाख पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी लेकिन रेलवे ने अभी-अभी बहुत बड़ी खुशखबरी दी है और इंडियन रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती को जारी कर दिया है।

लेकिन अभी भी इंडियन रेलवे के द्वारा बहुत सारी वैकेंसी को जारी किया जाएगा जिसमें से ग्रुप डी क्लर्क के पदों पर वैकेंसी को जारी किया जाएगा।

असिस्टेंट लोको पायलट के बारे में सारी जानकारी दी गई हैं।

Important date ( महत्वपूर्ण तिथियां )

  • Application start: 20/01/2024
  • Last date: 19/02/2024
  • Modification: 20/02/2024 to 29/02/2024

Application fee

  • UR /eWS/OBC : Rs 500/-
  • SC/ST/Female : Rs 250/-

Age limit (आयु सीमा)

अगर आप रेलवे मैं असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम आपकी आयु 18 साल होना चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष तक होना चाहिए आयु सीमा की गणना 19/ 3/2024 से की जाएगी आयु में छूट नियम अनुसार दिया जाएगा जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिया गया है ।

  • Minimum age : 18 years
  • maximum age : 30 years
  • Age relaxation: download notification

Qualification eligibility for railway alp recruitment

Assistant Loko pilot के लिए आपको मैट्रिक के साथ-साथ आईटीआई करना जरूरी है चाहे आप किसी भी ट्रेड से आईटीआई किए हो आप असिस्टेंट लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जा अगर आप डिप्लोमा किए हैं तो आप असिस्टेंट लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन डिप्लोमा मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में होना अनिवार्य है।

10th+ diploma or 10th + iti

railway alp recruitment Selection process

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कुल पांच चरणों में इसकी प्रक्रिया पूरी होती है जो कि नीचे दिया गया है।

  • First stage CBT ( CBT-1 )
  • Second stage cBT (CBT-2)
  • Computer based aptitude test
  • Document verification
  • Medical examination
सैलरी salary

इंडियन रेलवे असिस्टेंट लोगों पायलट की सैलरी basic 19000 से स्टार्ट होती है।

in hand salary 24000 to 35000

Pay scale level 2

As per rules 7th CPC

Railway alp recruitment
How to apply for RRB ALP recruitment 2024

अगर आप रेलवे मैं लोको पायलट के लिए के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आरआरबी का ऑफिशल साइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस पर क्लिक करके डायरेक्ट आप रेलवे के ऑफिशल साइट पर पहुंच जाएंगे।

Step 1 रेलवे के ऑफिशल साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन को पूरा करेंगे।

Step 2 registration शंकु करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस का होना जरूरी है।

Step 3 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें अपना फुल एड्रेस क्वालिफिकेशन फोटो साइन को अपलोड करके पेमेंट गेटवे पर चले जाएंगे जहां पर अपना पेमेंट को कंप्लीट करेंगे।

Step 4 उसके बाद आप फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा फिर उसे प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे।

नोट – अभी-अभी नोटिस आई है कि रेलवे लोको पायलट की सीट को बढ़ाने वाली है कहां जा रहा है कि लगभग वैकेंसी को डबल कर दिया जाएगा लगभग 10000 वैकेंसी होने की संभावना है।

ये भी पढ़े

UP Police Si Vacancy बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन

Up Police Computer Operator Grade A Vacancy Apply Online 2024

Central Bank Safai Karamchari Recruitment कोई नहीं जानता इस वैकेंसी के बारे में

सारांश

आशा करता हूं कि आपको जो रेलवे लोको पायलट के लिए जो जानकारी दी गई है वह आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे और भी रेलवे ने अभी लोको पायलट के लिए और भी सिम बढ़ाने के लिए बोला है लोको पायलट के लिए और भी पद बढ़ाई जाएगी लगभग 10000 पद आने की संभावना है। Railway alp recruitment 2024

जैसे कि आपको पता होगा कि रेलवे में टोटल 3 लाख से भी ज्यादा वैकेंसी अभी भी खाली है जिसे जल्द ही भरा जाएगा।

Railway alp recruitment important links

Apply onlineclick here
Download notificationclick here

Leave a Comment