up police bharti जल्दी फॉर्म अप्लाई करो नहीं तो

up police bharti: बहुत बड़ी खुशखबरी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 5 साल बाद एक बार फिर से सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दी है Uttar Pradesh police के लिए इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवार के लिए एक अच्छा अपॉर्चुनिटी है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कुल 60000 से भी ज्यादा वैकेंसी जारी किया गया है

uppbpb द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार up police constable में 60244 पद खाली है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसका फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी

up police constable important date

यूपी पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरने का लास्ट डेट है 16/01/2024 इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट का इंतजार ना करें फॉर्म को जल्दी ही भर दे क्योंकि लास्ट डेट आते-आते वेबसाइट स्लो होने लगती है जिसे आपको फॉर्म भरने में क्या भी परेशानी आ सकती है नीचे कुछ up police importaint date दी गई है

       Application fee 

  • All category : 400
  • Nortification Released : 23/12/23
  • Application Begin : 27/12/23
  • Last Date : 16/01/24
  • Correction Date : 18/01/2024
  • Exam Date : February 2024

up police constable eligibility criteria 

अगर आप यूपी पुलिस का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी eligibility criteria 12th रखी गई है चाहे आप किसी भी सब्जेक्ट से ट्वेल्थ पास किया हो आप इस वैकेंसी में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं

up police bharti age limit

यूपी पुलिस कांस्टेबल में age limit 18 – 22 years तक और female के लिए 18 से 25 वर्ष तक है

ऐसे पुरुष आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 2 जुलाई 2001 के बाद हुआ।

और ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है जिनका जन्म 1 जुलाई 2005 से पहले और 2 जुलाई 1998 के बाद हुआ हो।

इसमें अलग-अलग cast के लिए age relaxation भी दिया जाता है Sc/St , Obc के लिए 5 वर्षों तक की छूट दी जाती है।

Read about me

up police constable category wise vacancy details and total post

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिसमे अलग-अलग cast के लिए अलग-अलग पद है जिसकी डिटेल जानकारी नीचे दी गई है।

Total post : 60244

up police physical eligibility 2024

पुरुष के लिए 168 CMS height और 79- 84 CMS chest और महिलाओं के लिए 147 CMS height हो वही अप्लाई कर सकते हैं वही St के लिए height में 160 CMS और chest 77-82 मांगा गया है।

लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें पुरुष को 4.8 किलोमीटर 25 मिनट में और महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में दौड़ लगाना पड़ेगा

up police bharti
up police constable vacancy

up police selection process

यूपी पुलिस चयन प्रक्रिया में आपको 3 step से होकर गुजरना होगा सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी फिर आपका फिजिकल टेस्ट होगा और लास्ट में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Step 1 – Written exam

Step 2 – Physical eligibility

Step 3 – Documents verification

up police exam pattern and syllabus 2024

लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा प्रत्येक क्वेश्चन के लिए दो अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा 4 विषय में होंगे जो नीचे दिए गए हैं up police exam pattern

1. सामान्य हिन्दी

2. सामान्य ज्ञान

3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता

4. मानसिक अभिरुचि बुद्धि लंबी एवं तार्किक क्षमता

Up police Exam offline mode मैं OMR शीट पर होगा

up police salary

यूपी पुलिस के तहत नियुक्त कांस्टेबल को सातवें वेतन के अनुसार 21700 – 69100 का वेतन मिलेगा। जिसमें महंगाई भत्ता और  HRA मिलकर और up police in hand salary 30000 होती है।

up police previous year cutoff

यूपी पुलिस प्रीवियस ईयर कट ऑफ काफी हाई गया था जिसमें बहुत सारे स्टूडेंट का सिलेक्शन नहीं हो पाया था पिछले 2 साल का कट ऑफ नीचे दिया गया है जिसे जरूर देखें।

up police constable cutoff 2018 out of 30

  • General : 225
  • Obc : 216
  • Sc : 187
  • St : 153

up police constable cutoff 2022 out of 300

  • General : 185
  • Obc : 172
  • Sc : 145
  • St : 114

up police apply online ( यूपी पुलिस कांस्टेबल अप्लाई कैसे करें)

1. सबसे पहले अप्लाई करने के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https//uppbpb.gov.in पर जाकर वहां ऑल नोटिफिकेशन को क्लिक करना होगा तत्पश्चात नागरिक पुलिस के लिए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

2. रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी सारी जानकारी को भरेंगे और फोटो साइन को अच्छी तरह से अपलोड कर रहेंगे।

3. अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /इंटरनेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से करना होगा।

Thanks for read

Leave a Comment