बेहद शानदार लुक Ktm rc 200 युवाओं की पहली पसंद बनी

ktm Rc 200 शानदार लुक और फीचर के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई है केटीएम rc 200 युवाओं को काफी ही पसंद आ रही है 199CC ,35 kmpl का माइलेज के साथ इस बाइक की फीचर्स काफी अच्छी है आइए डिटेल में जानते हैं क्या कुछ खास है इस बाइक में।

ktm rc 200 overview ( केटीएम आरसी 200)

डिस्प्लेसमेंट199 CC
अधिकतम पावर24.6 bhp @ 10000 rpm
अधिकतम टॉर्क19.2 Nm @ 8000 rpm
माइलेज35 kmpl
Top speed140 kmph

केटीएम आरसी 200 डिजाइन के मामले में पुरानी वाली केटीएम आरसी 200 से काफी ही अलग है लेकिन कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है केटीएम आरसी 200 में नई एलइडी हेड लैंप के साथ ही एलईडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो की Duke 250 के इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसा ही लगता है।

साथ ही इसमें digital speedometer और डिजिटल ऑडोमीटर भी मिलता है।

इसके साथ ही आपको केटीएम आरसी 200 नई वर्जन में 13.7 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है अगर आप लंबी दूरी तक तय करते हैं तो आपको आसानी रहेगी बार-बार आपको पेट्रोल पंप का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

इसमें WP Apex मोनोशॉक और फूल एडजेस्टेबल हेंडलबार मिलता है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

साथ ही इसमें 230 mm के रियर डिस्क ब्रेक और 320 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है और साथ में मॉडिफाइड टर्न इंडिकेटर मिलता है।

ktm 200

KTM RC 200 features

लुक के साथ-साथ फीचर में भी काफी युवाओं को पसंद आई है जानेंगे इसके सारे फीचर के बारे में।

ktm rc 200 Engine

इस बाइक में 199.5 सीसी का इंजन है जो की अधिकतम पावर 25.8 पीसी का पावर जेनरेट करता है और 19.5 का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है यह एक सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक लिक्विड कुल इंजन के साथ है।

Top speed

KTM RC 200 sport bike है जिसकी स्पीड 140 kmph है साथ ही इसमें आगे पीछे दो डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Mileage

माइलेज के मामले थोड़ी निराश करती है केटीएम आरसी 200 इसकी माइलेज है 35 किलोमीटर पर लीटर लेकिन इसका माइलेज कितना भी खराब नहीं है इंजन मजबूत होने के कारण थोड़ी एक्स्ट्रा तेल को कंज्यूम करती है।

साथी यह हाईवे पर 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है।

Feul capacity

केटीएम केटीएम आरसी 200 एक sport bike है जिसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है

जो की पुरानी वाली केटीएम आरसी 200 से काफी अच्छी है पुरानी वाली केटीएम आरसी 200 में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता था नई केटीएम आरसी 200 में फ्यूल टैंक को बढ़ाया गया है जो की अच्छा है।

KTM RC 200 colour

केटीएम आरसी 200 में आपको तीन कलर मिल जाता है जो कि नीचे दिया गया है।

  • Gp editiond
  • Dark galvano
  • Metallic silver
ktm rc 200 की कमियां

केटीएम आरसी 200 की कुछ कमियां भी है लुक के मामले में तो यह बाइक काफी अच्छी दिखती है लेकिन इसकी कुछ कमियां भी है जैसे इसके माइलेज में आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा इसकी माइलेज है 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर।

इस सेगमेंट की गाड़ियों में काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है लेकिन इसमें थोड़ा सा माइलेज के लिए कंप्रोमाइज करना पड़ेगा बाकी मामलों में यह गाड़ी काफी अच्छी है जिसे आप ले सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।

बाइक में फ्यूल टैंक काफी ही छोटा है जिसमें कॉल 13.7 लीटर पेट्रोल ही होल्ड करता है पुरानी में 9.5 लिटर पेट्रोल ही आता था यानी आप अगर लंबी दूरी के लिए जाते हैं तो आपको दो-तीन बार पेट्रोल पंप का चक्कर लगाना पड़ सकता है।

Ktm rc 200 price in different city ( केटीएम आरसी 200 की प्राइस अलग-अलग सिटी में )

Ktm rc 200 की प्राइस अलग-अलग सिटी में अलग-अलग हो सकती है नीचे कुछ पॉपुलर सिटी का नाम दिया गया है और और वहां पर एक शोरूम प्राइस क्या है यह दर्शाया गया है।

Ktm official site click here

Popular citiesEx-showroom price
KTM rc 200 price in india 20242,14,650 – 2,18,000
KTM rc 200 price in delhi 20242,18000
KTM rc 200 price in Hyderabad2,18000
KTM rc 200 price in bangluru2,18000
KTM rc 200 price in Kolkata2,18000
KTM rc 200 price in Lucknow2,18000
KTM rc 200 price in Chennai2,18000
KTM rc 200 price in Ahmedabad2,18000
KTM rc 200 price in patna (Bihar)2,18000
KTM rc 200 price in raipur2,18000

निष्कर्ष

अगर आपको केटीएम आरसी 200 से संबंध संबंध आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़े-

yamaha R15 v5 की शानदार लुक लड़किया भी दीवानी हुई

Leave a Comment